अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस
Date: 08-05-2023
Session:

       अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस
          रेड क्रॉस एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद करती है। रेड क्रॉस की स्थापना 1863 में हुई थी। हेनरी ड्युनेट ने  इंटरनेशनल कमिटी ऑफ द रेड क्रॉस की स्थापना की थी।इन्हीं के जन्म दिवस के अवसर पर 8 मई को रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मानवीय जीवन व सेहत को बचाना है।मानवता का भाव लिए इस संगठन की स्थापना विभिन्न स्कूल कॉलेजों में किया जाता है। आज शासकीय गजानन माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय सहसपुर लोहारा में रेडक्रॉस दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाई गई थी, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा के स्वास्थ्य टीम द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हीमोग्लोबिन, बी.पी., शुगर, आंख, दांत आदि की जांच की गई तथा समस्या से संबंधित निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ.रोशनी पटेल (दंत शल्य चिकि.),श्री लक्ष्मीकांत राजपूत (नेत्र विभाग) डॉ. प्रियंका ठाकुर (ए एम ओ) विनोद चन्द्रवंशी (आर एम ए)एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिवार से सुश्री मोना बर्मन, श्री संदीप सोनकर, श्री गोविंद ठाकुर,कार्यालयीन स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका