Redcross

GOVERNMENT GAJANAN MADHAV MUKTIBODH COLLEGE SAHASPUR LOHARA KABIRDHAM


इस संस्था में रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना  सन 2022-23 में की किया गया i  यह सोसाइटी मानव पीड़ा को कम करने, जीवन कीरक्षा करने एवं प्राक्रतिक अपदाओ के समय रेडक्रॉस सहायता प्रदान करता है जीवन औरस्वास्थ्य की रक्षा के लिए दृढ संकल्प, यह अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्यसंगठनों के साथ मिलकर कार्यकर्त्ता हैं ताकि जीवन को बचने और स्वास्थ को बेहतरबनाने के लिए प्रयास किया जा सकें i मानव समाज में बिना किसी जाति, भाषा, रंग,भेदभाव के सेवा करने के लिए महाविद्यालय  रेडक्रॉस सोसाइटी तत्पर  हैं 

i