NSS

राष्ट्रीय सेवा योजना


                   

          छात्र-छात्राओं को समाज सेवा तथा जनकल्याण कार्यों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की 100 विद्यार्थियों की एक ईकाई कार्यरत है । राष्ट्रिय सेवा योजना की मूल अवधारणा के अनुसार युवा छात्रो को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यकित्व को विक्सित करने के लिए अनुभव प्रदान करना एवं युवाओ में मानवता, राष्ट्रसेवा की भावना जागरूक करना, सवैधानिक उत्तर दायित्व को पूरा करना एवं समाज को हमेशा जागरूक करते  रहना ताकि जन सेवा को महत्व मिल सके l राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य ही ''NOT ME BUT YOU'' इस वाक्य  में ही इन्शानियत को महत्व दिया गया हैं सामुदायिक सेवा की माध्यम से युवाओ में एकता, नैतिकता, धर्मनिर्पेछ्ता, राष्ट्रीयता एवं देशप्रेम की भावना को विकसित करना l एन.एस.एस. बैच को गर्व और जरुरत मंदों की मद्द करने के लिए जिम्मेदारी की भावना के साथ पहनते है l   एन.एस.एस. बैच में कोणार्क व्वील 08 बार होता है जो दिन के 24 घंटो का संकेत देता है l बैच में लाल रंग एन.एस.एस. स्वयं सेवको द्वारा प्रदशित उर्जा और भावना को दर्शाता है नीला रंग उस ब्रम्हांड को दर्शाता है जिसमे एन.एस.एस. एक छोटा सा हिस्सा है जो मानवजाति के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है l