महाविद्यालय के समस्त प्राध्यपकगण एवं छात्र छात्राओं द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम मनाया गया l दिनांक 14.11.2023 से 30.11.2023 तक संचालित था l जिसमें क्विज, तात्कालिक भाषण एवं वाद विवाद, एकल गायन एवं समूह गायन, रंगोली एवं मेंहदी, पोस्टर एवं स्पॉट पेंटिंग, एकल शास्त्रीय नृत्य एवं समूह लोक नृत्य / जनजाति नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था l