Extra Curriculars

 world environment day


         आज दिनांक 05-06-2023 दिन सोमवार को शा. गजानन माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जिसमे ग्राम सलिहा से लेकर बिरनपुर कला तक रा.से.यो. के स्वयंसेवकों ने पौधे दान करते हुए महाविद्यालय के आस-पास पौधे रोपित किये, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके, इस कार्यक्रम में रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार सोनकर, डॉ. के. एस. परिहार, एवं समस्त कर्मचारी गण एवं सभी स्वयंसेवको ने मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाये।




Click here to View